Ayodhya को smart City बनाने की BJP की योजना ​| Ayodhya Ram Mandir | pm modi news | #DBLIVE

2021-06-27 1

अयोध्या में राम मंदिर भाजपा के लिए हमेशा से एक अहम चुनावी मुद्दा रहा है। अब वहां राम मंदिर निर्माण का काम शुरु हो चुका है। हालांकि जमीन के सौदे को लेकर नए-नए विवाद खड़े हुए हैं, जिनका असर भाजपा पर पड़ सकता है। इस बीच यूपी चुनावों से पहले भाजपा ने अयोध्या के विकास पर जोर देने की रणनीति बनाई है और इस सिलसिले में शनिवार को पीएम मोदी ने एक वर्चुअल बैठक की। तो क्या खास रहा इस बैठक में आइए देखते हैं

Videos similaires